ये चुनावी वादे हैं वादों का क्या जब चुनाव आता है तो चुनाव में पार्टियों ने जमकर वादे करने शुरू कर देती है आपको याद होगा अच्छे दिन

खैर आज हम अच्छे दिन के वादो पर नहीं उत्तर प्रदेश की सियासत में बन चुके दो ध्रुव अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के घोषणा पत्र पर संक्षेप में चर्चा करेंगे।

तमन्ना फरीदी

लखनऊ।समाजवादी पार्टी ने चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ‘सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन : एक नई दिशा, एक नई उम्मीद’ के स्लोगन के साथ जारी सपा के घोषणा पत्र में अखिलेश की फोटो पांच जगह है, जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक फोटो पीछे की तरफ के पन्नों में है। किसान से लेकर शिक्षा, रोजगार और सेना से लेकर कश्मीर तक पर वादे किए हैैं। किसानों के लिए सपा ने सौ फीसद कर्जमाफी का एलान किया है। इसके लिए केरल में सफल साबित हुए समुदाय आधारित एवं प्रायोजित कर्ज सेवा मॉडल को बढ़ावा देकर इसका नेतृत्व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को देने की योजना है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने पार्टी ऑफिस में विजन डॉक्यूमेंट नाम से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि आने वाले समय में देश बेहतर होने जा रहा है। अपने घोषणापत्र को उन्होंने समाजिक न्याय से महापरिवर्तन, एक नई दिशा, एक नई उम्मीद बताया। अखिलेश ने कहा कि वर्तमान सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है। इसलिए बिना समाजिक न्याय के रास्ता नहीं निकल सकता।
अखिलेश यादव ने बताया कि जीएसटी और नोटबंदी से बहुत नुकसान हुआ है और बिना प्राइमरी एजुकेशन को बेहतर किए विकास का रास्ता नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि हम रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करेंगे। किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा। घोषणापत्र में अहिर और गुजरात इन्फैंट्री रेजीमेंट बनाने पर जोर दिया गया है। साथ ही उन सभी राज्यों में भी रेजीमेंट बनाने का एलान किया जहा अभी नही है
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पीएसपी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास फोकस किया है।
इसमें खास बात यह है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल द्वारा जारी घोषणापत्र में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो गायब है। नेता जी की फोटो ना होने के संबंध में जब शिवपाल जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है।शिवपाल ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र देश को नई दिशा देगा। इस घोषणा पत्र ही से ही देश प्रगति करेगा और समाजवाद आएगा।
घोषणा पत्र के कुछ प्रमुख़ बिंदु

किसानों को लागत का कम से कम ढाई गुना मिलेगा
किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था की जाएगी
उद्योगपतियों को गुंडा राज से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बल बनाया जएगा
गरीब मुसलमानो के लिए हज सुविधा आसान बनाई जाएगी
दरगाहों पर अवैध कब्जों पर रोक लगाई जाएगी
20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होगी
ईमानदारी से जनगणना हो तो दलित और अल्पसंख्यक 50% होंगे
पुरानी पेंशन बिल की बहाली होगी
गरीब परिवार को बिना भेदभाव को दो कमरे मिलेंगे
शिक्षा मित्रों और स्वास्थ कर्मियों को स्थाई किया जाएगा

चाचा और भतीजे ने अपना अपना घोषणा पत्र एक ही दिन जारी किया है
चुनाव का दौर है बड़े बड़े वादे किये जायेंगे और चुनाव के बाद कितना कौन अमल में लाता है ये सबको पता है।
अंत में इतना ही ये चुनावी वादे हैं वादों का क्या
तमन्ना फरीदी

Translate »