सोनभद्र:।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सुरक्षित सीट 80 रावर्टगंज संसदीय चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कसी। अपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्त और गुंडा एक्ट में शामिल 31 लोगों को किया गया जिला बदर किया।लोकसभा चुनाव को सही और शातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है इसी के तहत अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने आपराधिक फाइलों को खंगालते हुए जिले के 31 लोगों को 6 महीने के लिए जिला बदर किया किया है।उनका कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal