PM Modi Interview : कल से अगले 9 दिन तक सिर्फ एक चीज ही खाएंगे पीएम मोदी, दूसरी को हाथ भी नहीं लगाएंगे; 45 साल से फॉलो कर रहे हैं व्रत का नियम

[ad_1]


हेल्थ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। साथ ही, उन्होंने अपनी सेहत और चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या खाते हैं, इस बारे में भी बताया। मोदी गर्मी और सर्दी दोनों नवरात्रि में पूरे 9 दिन व्रत रखते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।

चैत्र नवरात्रि में खाएंगे सिर्फ एक फल

मोदी ने इंटरव्यू में बताया कि वे करीब 40-45 साल से व्रत कर रहे हैं। उनकी कोशिश रहती है कि इसे हमेशा निभाएं। चैत्र नवरात्रि (अप्रैल) में व्रत रखना उतना कठिन नहीं होता, जितना सितंबर-अक्टूबर नवरात्रि में होता है। हालांकि, इस समय गर्मी बहुत होती है फिर भी मामला जमा लेते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सितंबर-अक्टूबर नवरात्रि के दौरान उनका कुछ वक्त साधना में जाता है। वे पूरे 9 दिन सिर्फ पानी पीते हैं और कुछ नहीं लेते। जबकि अप्रैल नवरात्रि में उतना समय नहीं देना पड़ता है। इस व्रत में वे कोई एक फल तय कर लेते हैं। जैसे इस नवतात्रि तय कर लिया कि पपीता खाना है, तो उसके सिवाए किसी दूसरी चीज को हाथ नहीं लगाएंगे। हालांकि, इस नवरात्रि क्या खाएंगे अभी उन्होंने तय नहीं किया है।

मोदी ने इंटरव्यू के दौरान सभी लोगों से वोट करने की अपील की है। वोट किसे देना है ये लोग खुद तय करें, लेकिन वोट डालने जरूर जाएं। गर्मी बहुत है ऐसे में लोग अपने साथ पानी की बोतल लेकर जाएं, ताकि किसी तरह की समस्या नहीं आए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


PM Narendra Modi told in the interview that what they eat in nine day of Navratri

[ad_2]
Source link

Translate »