सेमर गॉव का जन समूह लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान प्रतिषत बढाने का परिचायक है-

मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोहसोनभद्र/दिनांक 04 अप्रैल, 2019। जन जागरूकता ही सफलता का आधार है, मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह में सुबह 07 बजें मौजूद सेमर गॉव का जन समूह लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान प्रतिषत बढाने का परिचायक है। लिहाजा इसी ऊर्जा के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुचाया जाय।उक्त बाते जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल ,मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सयुक्त रूप सेमर गॉव में आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने अपार जन समूह को शपथ दिलाते हुए कहॉ कि- ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । सेमर गॉव में आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह के मौक पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के, डीपीआरओ श्री आर के भारती,डीपीसी श्री अनिल केसरी, ग्राम प्रधान श्री राजाराम, सूबेदार सिंह, क्षेत्रीय नागरिकगण स्कूली बच्चे गणमान्य नागरिकगण आदि मौजूद रहे।

Translate »