डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए हाथिनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गॉव क्षेत्र भ्रमण को दौरान शिकार करने जा रहे अवैध असलहे के साथ बुद्धवार की देर सायंकाल दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान हाथीनाला पुलिस द्वारा हथवानी गॉव मे भ्रमण कर रहे थे की दो युवक जंगल की तरफ एसबीएमएल बन्दुक लेकर शिकार करने जा रहे थे , हाथिनाला पुलिस को देखते ही शिकारी भागने लगे जिसे घेरे बन्दी कर पकड़ लिया|पकड़े गए युवक ने पुछताज के दौरान राजाराम पुत्र मंगल व लाल बहादुर पुत्र राम साहनी निवासी हथवानी बताया| जिसके पास 02 अदद एसबीएमएल बन्दूक व गन पाउण्डर बरामद किया गया |हाथिनाला पुलिस ने शिकारीयों के खिलाफ धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
