बिजलीं मीटर लगा दिया पर नही हो सकी आपूर्ति बाहाल

ग्रामीणों को बिजलीं बिल आने का डर सताने लगा

image

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परनी में ठेकेदार द्वारा मीटर तार लगा विद्युत आपूर्ति बाहाल नही होने का मामला प्रकाश में आया है गांव के रामायन पुत्र सरजू,रामजीत पुत्र मोहरसाह  गौरीशंकर ने अपना दर्द बया करते हुए बताया कि लगता है हम लोग अन्धेरे में जन्मे है और अन्धेरे में ही मर जायेंगे विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने तो विद्युतीकरण कराया लेकिन ठेकेदार द्वारा कागज पर ही विद्युतीकरण करके खानापूर्ति कर दिया गया आलम यह है कि हम लोग के दरवाजे पर मीटर तार लगा दिया गया लेकिन आज तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी बताया कि अब हम लोगों को बिजली बिल आने का डर भी सताने लगा है कहा कि मीटर बोर्ड लगाकर ठेकेदार द्वारा हम ठेकेदार द्वारा हम लोगो का आधार कार्ड का फोटो कॉपी जमा करा लिया गया है उसी के आधार पर बिजली विभाग हम लोग के पास बिजली बिल भेजेगा बिना बिजली जलाएं हम कैसे बिल जमा करेंगे।मान सिंह पुत्र मोहर साह, राधेश्याम पुत्र रामनरायन,राम सुभग पुत्र जयमंगल सिंह ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बाहाल कराने की मांग की है

Translate »