तमन्ना फरीदीलखनऊ।लोकसभा क्षेत्र रामपुर से सपा के टिकट पर दो बार सांंसद रह चुकीं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं। बुधवार को जयाप्रदा ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांंकन कराया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यमंत्री बलदेव औलख और भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी भी नामांंकन स्थल तक गए, जबकि कार्यकर्ताओं की भीड़ को पुलिस ने पहले ही रोक दिया।रामपुर संसदीय सीट से नामांकन के बाद समर्थकों को संबोधित करते समय भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा भावुक होकर रोने लगीं। उन्होंने सपा सरकार के मंत्री रहे आजम खां पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि आजम ने उनके साथ जो ज्यादती की, उसे बयां करने में शब्द कम पड़ जाएंगे। यह कहते हुए वह मंच पर ही रोने लगीं।जयाप्रदा ने कहा कि, रामपुर में चुनाव के लिए आजम खान मुझे लाए। चुनाव प्रचार और जीतने के बाद मनमुटाव हो गया जो सियासी दुश्मनी में तब्दील हो गई। दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ने के दौरान होटल में मेरे निवास स्थान पर प्रशासन द्वारा छापा मारा गया। चुनाव प्रचार में तमाम तरह के लांछन लगाए गए और हद तो तब हो गई जब सीडी तक बांटी गई। बावजूद इसके मुझे जीत मिली। संभल में समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान भी जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी,कर चुके है , ‘मैं एक दिन बस से जा रहा था तो मुझे जयाप्रदा का क़ाफ़िला दिखा. मैंने भी बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की कि कहीं वो जाम खुलवाने के लिए एक ठुमका न लगा दें.’उन्होंने आगे कहा, ‘रामपुर के लोग बहुत अच्छे और सूझबूझ वाले हैं. रामपुर में आजम खां ने बहुत काम किया है इसलिए लोग वोट तो समाजवादी पार्टी को ही देंगे लेकिन इसके बीच भी लोग अब मजा लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’जयाप्रदा रामपुर सीट से सपा के टिकट पर दो बार सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी आजम खान से है।जयाप्रदा के सामने उनके पुरानी साथी रहे बसपा-सपा गठबंधन के उम्मीदवार और सपा नेता आजम खान हैं। आजम ने मंगलवार को नामांकन किया है। रामपुर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले रविवार को उत्सव पैलेस में आयोजित ‘में हूं चौकीदार’ कार्यक्रम में शिरकत की. मंच पर पहुंचने के बाद जयाप्रदा ने इशारों ही इशारों में आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मैं पहले वाली जयाप्रदा नहीं हूं. अब अगर कोई बदसलूकी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.बॉलीवुड में जयाप्रदा का नाम उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा के सौंदर्य और अभिनय से इतने अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने जयाप्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में एक माना था। सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाने के लिए इच्छुक थे लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनकी योजना अधूरी रह गई। जयाप्रदा ने अपनी राजनीति की शुरुआत की बात करते हुए कहा पहले में चंद्रबाबू नायडू और मुलायम सिंह की पार्टी में थी. उसके बाद अखिलेश बीच में आ गए. जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिन कहा कि सब कुछ बिखर गया मुझे पार्टी से निकाल दिया गया था. इसलिए क्योंकि रामपुर के एक कद्दावर नेता की मर्जी के खिलाफ मैं चुनाव जीतकर आयी. यह जीत मेरी नहीं जनता की है, लेकिन वो नेता समझते ही नही हैं. जयाप्रदा ने आज़म खान की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे क्यों कोसते हैं? मुझे जनता ने जिताया. इस बार भी ये इलेक्शन मेरा नहीं है. आपका है, मोदी जी का है और मैं धन्यबाद देना चाहती हूं मोदी जी, योगी जी अमित शाह जी को जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया. जयाप्रदा ने कहा कि वह एक बार फिर रामपुर से चुनाव जीतेंगी। दावे तो दोनों तरफ के है जीत के यह कहना गलत नहीं होगा की टक्कर कांटे की होगी परिणाम क्या होगा ये अभी बता पाना मुश्किल होगा।तमन्ना फरीदी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal