भव्य मेला दिव्य मेला की तर्ज पर होगा ज्वालामुखी मेला- उप जिलाधिकारी

श्री ज्वालामुखी मेला प्रांगण का भ्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी कृपा शंकर पांदिया एवं मंदिर पुजारी हेमंत मिश्रा

स्वच्छता एवं जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

3 सेक्टरों में विभाजित होगा मेला परिसर मेला पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।

शक्तिनगर सोनभद्र।नवरात्र के अवसर पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में लगने वाले पाक्षिक मेला को लेकर उप जिला अधिकारी दुद्धी स्थानीय पुलिस एवं मंदिर पुजारी के साथ स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों के साथ मेला परिसर में योजना बैठक कर भव्य मेला दिव्य मेला के तर्ज पर मेला परिसर में जन सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया गया।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान- मेला परिसर में स्वच्छता को दृष्टिगत करते हुए संपूर्ण मेला प्रांगण को 3 सेक्टरों में बांटते हुए प्रत्येक सेक्टर में सफाई कर्मियों की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी जगह जगह कूड़ेदान लगाए जाएंगे संपूर्ण मेला परिसर से निकलने वाले कचरे को एक जगह एकत्रित किया जाएगा बाद में उसे निस्तारित ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा मेले में आने वाले व्यापारियों से भी अपने दुकान के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन अपील की जाएगी।

मेला परिसर होगा खुला शौच मुक्त- पूरा मेला परिसर खुले में शौच मुक्त होगा पुराना बना सुलभ शौचालय को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के साथ साथ अनुरक्षण कार्य के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है वहीं एनटीपीसी परियोजना द्वारा निर्माणाधीन सुलभ शौचालय को यथाशीघ्र चालू कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही साथ मेला परिसर में दो मोबाइल शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे मेला परिसर में यात्रियों दर्शनार्थियों के लिए टैंकर पानी की सप्लाई प्रतिदिन सप्लाई के लिए उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।
अनुष्ठान निक सरोवर के साफ सफाई के लिए मेला ठेकेदार को निर्देशित- दर्शनार्थियों के सुविधा एवं तीर्थ यात्रियों के स्नान के सुविधा को दृष्टिगत करते हुए उप जिला अधिकारी डॉक्टर कृपा शंकर पांडे सरोवर का भ्रमण किया एवं सरोवर के साफ सफाई के लिए मेला ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।
मेले की भव्यता सुचिता बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस के साथ मंदिर प्राधिकृत पुजारी हेमंत मिश्रा ग्राम प्रधान रविंद्र यादव समाज सेवक अनिल पांडे पूर्व प्रधान में नंदलाल समेत ग्राम वासियों मेले में आने वाले व्यापारियों के साथ योजना बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

Translate »