विंढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)स्थानीय थाने पर आज रामनवमी के पर्व पर पीस कमेटी की बैठक में रामनवमी समिति के पदाधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक में विंढमगंज के इलाक़े में होने वाले रामनवमी पर्व पर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई
रामनवमी समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल केसरी व अरविंद जयसवाल ने हर वर्ष की भांति होने वाले रामनवमी पर्व पर मां काली मंदिर के प्रांगण में ग्राम पंचायत बुटबेढ़वा धरतीडोलवा मुडीसेमर सलैयाडिह से आने वाले सैकड़ों महावीरी झंडा के साथ दोपहर में मेन रोड से होते हुए हनुमान मंदिर तथा शुबास तिराहा मुडीसेमर तिराहा हनुमान मंदिर तिराहा रामलीला ग्राउंड व कोन मोड़ पर प्रशिक्षित कलाकारों के द्वारा कला का प्रदर्शन तथा भक्ति झांकियों व महावीरी झंडा से पूरे क्षेत्र को सजाने पर चर्चा की गई वही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहां की पूर्व में जिस तरह रामनवमी की पर्व मनाई जाती है उसमें किसी भी तरह का नया व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी साथ ही साथ किसी भी तरह की कोई आपसी मतभेद व झगड़ा ना हो इस पर आप सभी लोग विशेष निगरानी व ध्यान देंगे हम पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ आप लोग के सहयोग में रहेंगे इस दौरान ग्राम प्रधान पवन रजक बीटीसी सुमन कुमार गुप्ता लव कुश चंद्रवंशी अमित कुमार चंद्रवंशी हर्षित प्रकाश मनीष कुमार राजकमल मद्धेशिया डी सी मद्धेशिया नंदकिशोर रविंद्र जयसवाल ओ पी यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे