करीब 5 लाख की मशरूका को पुलिस ने किया 90 हजार

अनदेखी के कारण डॉग स्कॉट को भी नहीं हाथ लगा सुराखसिगरौली।मोरवा में हुई लाखों की चोरी में 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इधर पुलिस ने गृह स्वामी के रिश्तेदारों के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लाखों की हुई चोरी के इस सनसनीखेज मामले में जहां मोरवा पुलिस को *सीधी से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्कॉट कि मदद* भी लेनी पड़ी ऐसे मामले में मोरवा पुलिस ने गृहस्वामी के रिश्तेदारों द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में मात्र 90 हजार की ही मशरूका के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि *मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* ने यह आश्वस्तत किया है की गृह स्वामी कि लौटने पर उनके आधार पर चोरी गए समान का सही आकलन कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पॉश इलाके में हुई चोरी से अब आगे भी लोगों के घरों की सुरक्षा दांव पर लगी है। ऐसा नहीं है कि पुलिस इस मामले में छानबीन नहीं कर रही है। मोरवा पुलिस द्वारा पूर्व में क्षेत्र में हुई चोरियों में लिप्त कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में चोरों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। प्रथम दृष्टिकोण से इस चोरी की वारदात में कुल 3 लोगों के हाथ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही *मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया था। जिसके बाद वह पूरे दिन *फ्लैग मार्च में मशरूफ* रहे जबकी फ्लैग मार्च को कोई भी *उपनिरीक्षक* लीड कर सकता था। जानकारों की मानें तो इसी कारण चोरी के मामले में अधीनस्थ कर्मचारियों को सही दिशा निर्देश नहीं मिल सके और चोरी हुए घटनास्थल पर कई लोगों को आना लगा रहा जिससे चोरों के निशान मिटते रहे। कल देर शाम *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे व निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* के साथ पहुंची *डॉग स्कॉट की टीम* को भी इसी कारण कोई सुराग नहीं मिल सका। वही रात होने के कारण फिंगर एक्सपर्ट को भी अगली सुबह का इंतजार करना पड़ा। बुधवार सुबह *मोरवा निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर* एफएसएल टीम, डॉग स्कॉट और फिंगर एक्सपोर्ट के साथ पुनः घटना स्थल पर पहुंचकर विवेचना में जुटे रहे। परंतु जानकारी अनुसार अभी तक पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका है। इधर *डॉग ट्रेनर ए पी सिंह* ने भी माना की कल से घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही से डॉग अच्छी तरह से चोरों की गंध नहीं पकड़ पा रहा है।

Translate »