देश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की मेजबानी एनसीएल की गौरवशाली परंपरा: श्री एन॰ एन॰ ठाकुर

एनसीएल की अखिल भारतीय स्वर्गीय सुब्बा सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्नबालाघाट ने नागपुर को 5-4 से हराकर जीता खिताबनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (वित्त व कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने कहा है कि देश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करने के लिए उनकी मेजबानी करना एनसीएल की गौरवशाली एवं लंबी परंपरा रही है। श्री ठाकुर मंगलवार को एनसीएल के जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में अखिल भारतीय स्वर्गीय सुब्बा सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2018-19 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफ़ए), बालाघाट की टीम ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर), नागपुर को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में 5-4 से हराकर जीता। बालाघाट के श्री रूप नाथ प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर चुने गए, जबकि एसईसीआर के श्री अमित सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने। समापन समारोह में जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा एवं परियोजना अधिकारी श्री राजीव कुमार, एनसीएल के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्री एस॰ एस॰ हसन, सीएमओएआई के अध्यक्ष श्री तारकेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि श्री बलराम बेलवंशी एवं श्री उमेश सिंह और एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य श्री गोरेलाल सिंह, श्री परचम प्रसाद एवं श्री खुशहाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों में कोई अंतर नहीं था। उन्होंने देश के दूर-दराज के क्षेत्रों से आई सभी टीमों को एनसीएल आने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।समापन समारोह से पहले प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक फाइनल मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। गोल रहित पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमें अपने-अपने खेलों में तेजी लाई, लेकिन दोनों गोलकीपर ने अपने शानदार डिफेंस से सभी हमले नाकाम किए और दूसरा हाफ भी 0-0 की बराबरी पर छूटा।आखिर में मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ, जिसमें निर्धारित 5-5 मौके पर एक बार दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 मौका और दिया जिसमें एसईसीआर अपना मौका चूक गई और जैसे ही बालाघाट के खिलाड़ी ने विपक्षी गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल पोस्ट में पहुंचाई, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खड़ा हो गया।गत 30 मार्च को शुरू हुई 5 दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आई डीएफ़ए बालाघाट, डीएफ़ए सिंगरौली, रांची, सिटी क्लब गोंडिया, एसईसीआर नागपुर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे झांसी, न्यू चर्चा स्पोर्टिंग क्लब छत्तीसगढ़ और एंजल क्लब अमरावती सहित कुल 8 टीमों ने भाग लिया।जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री प्रियरंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जयंत क्षेत्र के विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक संघ प्रतिनिधि और आम दर्शक उपस्थित थे।

Translate »