अस्पतालों में लगे प्रधानमंत्री योजनाओं के पोस्टर, आचार संहिता का उल्लंघन

सोनभद्र। राजनैतिक पार्टियों के बैनरों और पोस्टरों को हटा दिया गया है. वही सत्ता पक्ष की योजनाओं के लगे बैनर पोस्टर आज भी जिले में लगे हुए है, जो साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।

image

सोनभद्र: आचार संहिता की घोषणा के बाद एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने राजनैतिक पार्टियों के बैनरों और पोस्टरों को हटा दिया है. वही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोस्टर जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में देखने को मिल रहे है।

image

जिला संयुक्त अस्पताल के परिसर में खुले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर दवा लेने वालों को पोस्टर बांटा जा रहा है. वहीं निजी अस्पतालों के बाहर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के होर्डिंग लगे हुए है, जो आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है।इसी तरह सोनभद्र के अन्य स्थानों पर भी जन औषधि योजनाओं में प्रधानमंत्री के फोटो और आयुष्मान योजना के पोस्टर में प्रधानमंत्री की फोटो अभी भी लगी हुई है, जो आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आता है लेकिन इस तरफ जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है।

image

इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम यमुना धर चौहान ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होते ही सभी नेताओं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो लगी बैनर और पोस्टर हटा दिए गए है. उन्होंने कहा कि अगर कही भी पोस्टर लगे है तो उसको त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए हटा दिए जाएंगे।इस मामले पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र प्रभारी ने बताया कि ऊपर से बैनर को हटाने का आदेश आया है. उन्होंने बताया कि फोटो काफी ऊपर लगे है, जिसके कारण फोटो हटाने में दिक्कत हो रही है।

Translate »