विंढमगंज रेलवे कालोनी में लगे पेड़ो की कटाई से स्थानीय लोग परेशान

विंढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)स्थानीय विंढमगंज रेलवेस्टेशन से लगा रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों को रहने के लिए बने कालोनी के पास बीते कई वर्षों पूर्व रेलवे प्रशासन के द्वारा लगाए गए फलदारवृक्ष,इमारती वृक्ष ,बागवानी के साथ साथ लाखों रुपए की लागत से निर्मित राहगीरों व रेलकर्मियों को पीने के लिए कूप को बिते 1 सप्ताह के अंदर विंढमगंज रेलवेस्टेशन के पी डब्लू आई के निर्देशन में साफ सफाई के नाम पर लगभग 50 पेड़ को काटकर वीरान कर दिया गया जिससे कारण क्वार्टर में रह रहे हैं रेलवे कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

image

पी डब्लू आई के कार्यों से लोग काफी आहत हैं तथा अंदर ही अंदर आक्रोशित है विंढमगंज रेलवेस्टेशन के पी डब्लू आई के द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से वृक्षों की कटाई के बाबत रेलवे के कर्मचारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ना जाने क्यों पी डब्लू आई  के द्वारा  छायादार व फलदार वृक्षों को कटवा कर वीरान कर दिया जा रहा है जहां एक और सरकार वृक्ष धरा के  हैआभूषण दूर करें यह प्रदूषण के नारों के साथ वृक्षों को लगवा रही है वहीं बेवजह पी डब्लू आई के  कार्यों से लोक काफी मार्महत है जबकि रेल के कर्मचारी रेल के कामों के दौरान थकान हो जाने के बाद इन वृक्षों के नीचे बैठकर थोड़ा आराम भी कर लिया करते थे परंतु अब हालात यह है कि इन वृक्षों को कट जाने से पी डब्लू आई ऑफिस से लेकर पी डब्लू आई क्वार्टर तक वीरान सा हो गया है एक भी वृक्ष नहीं रह गए हैं

image

जबकि रेल प्रशासन के द्वारा बीते कई वर्षों से लगाए गए इन वृक्षों को पाल पोस कर इतना बड़ा किया गया था कि गर्मी के दिनों में आम, शीशम, सागौन, जामुन, नीम बेल के बहुत ही विशाल पेड़ इस पूरे कैंपस में थे साथ ही साथ पी डब्लू आई के बंगले के आसपास इतनी खूबसूरत बागवानी थी इस बागवानी में  शाम के समय रेलवे के कर्मचारियों के साथ साथ  ग्रामीण भी  जाकर आनंद उठाते थे जो सब जेसीबी से हटवा दिया गया तथा पी डब्लू आई के आवास के ठीक सामने रेलवे प्रशासन के द्वारा लाखों रुपए की लागत से एक पानी पीने के लिए कूप बनवाया गया था वह भी जेसीबी से गिरवा कर भरवा दिया जाने के कारण लोगों में पी डब्ल्यू आई के प्रति आक्रोष बढ़ता जा रहा है लोग इस बात से हैरान और परेशान थे कि आखिर साफ सफाई के नाम पर इन वृक्षों को जड़ से ही क्यों कटवा दिया जा रहा है वहीं पी डब्लू आई एके सिन्हा ने कहा कि मेरी मंशा सिर्फ साफ साफ सफाई की थी परंतु कितने छायादार व फलदार वृक्ष कट जाने का हमें भी दुख है वहीं विंढमगंज वन रेंज के रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे के संबंधित अधिकारियों के द्वारा हरे पेड़ों की कटाई अगर की गई है तो सरासर गलत है आखिर  इतने भारी तादाद में  वृक्षों की कटाई  रेलवे के  कौन से अधिकारियों के आदेश पर किया गया है मौके का मुआयना कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Translate »