*शिक्षा को व्यापार का रूप दे रहा कारपोरेट जगत-प्रभाष पांडेकोन/सोनभद्र-सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मेधावी बच्चो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने अपने संस्कृति कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक से लोगो को दहेज प्रथा की कुरीतियां व जाति पात के बंधन को भी प्रदर्शित किया वही सम्मान समारोह में पहुचे विद्यालय के प्रबंधक प्रभाष पांडे ने कहा कि सभी बच्चों को अपने अंदर पढ़ने की भावना जागृति करना चाहिए आपसभी में से ही यह बच्चे सभी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किये है आप सभी लोग अच्छे से मेहनत करो और अगली बार सभी लोग प्रथम आकर मेडल प्राप्त करो यह विद्यालय किसी निजी क्षेत्र का नहीं है आपलोग के फीस से ही विद्यालय चलता है आज विद्यालय को लोग व्यापार बना दिये है लेकिन यह विद्यालय पूरे देश मे बहुत लंबे समय से गरीब बच्चों को कम पैसे में शिक्षा उपलब्ध करा रहा है वही इस कार्यक्रम से विद्यालय के बच्चो में एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी वही इस कार्यक्रम से प्रधानाचार्य को भी सराहा वही विद्यालय परिवार के तरफ से कक्षा प्रथम से आठ तक के प्रथम, द्वितीय,तृतीय छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया वही विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सर्वश्रेष्ठ बच्चो को शील्ड प्रदान किया गया वही सभी बच्चों को रिजल्ट देकर सम्मान किया गया वही मोके पर महगू प्रसाद,दिलीप कुमार,प्रदीप कुमार आदि अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे