पेयजल कूप के जगह पर सिंचाई कूप बनाए जाने से विरोध जताते हुए महिला के द्वारा थाने में दी गई तहरीर

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)अपने ससुर व देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्हें बताया ग्राम प्रधान के गुर्गेबभनी-: थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत के रहरियाडांड़ गांव में विद्यावती पत्नी राजेश कुमार ग्राम प्रधान के द्वारा एक सिंचाई कूप का निर्माण कराया जा रहा था जो अपने ही घर में विवाद उत्पन्न हो गया एक ओर महिला का कहना था कि पेयजल कूप बनाया जाना चाहिए जिससे चार पांच घरों के बीच में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी वहीं दूसरी ओर उसके घर में ससुर व देवर का कहना था कि सिंचाई कूप बनना चाहिए इस बात को लेकर महिला का आरोप है कि उसके ससुर व देवर के द्वारा उसकी लाठी डंडे से जमकर पीटाई कर दी गई है जिससे महिला ने यह भी बताया कि पीटाई करने वाले ससुर श्रीराम बियार पुत्र स्व.लौटन व मिट्ठू पुत्र श्री राम बियार देवर दोनों ग्राम प्रधान के गुर्गे हैं और उनके कहने पर घर में घुसकर मारने पीटने लगे और हमेशा अभद्र गाली गलौज का प्रयोग करते रहते हैं हमारेे पास बनवाए गए दो शौचालय ऐसे हैं जिनमें दरवाजे नहीं लगाए गए हैं और दो के गड्ढे ढके नहीं गए हैं। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान शंभू गुप्ता से फोन पर बात किया गया तो उनका कहना था कि ग्राम पंचायत से कूप बनवाने के लिए पास हुआ था तो मैं पेयजल कूप बनवाने वाला था तभी श्री राम के द्वारा अनुनय विनय करने पर सिंचाई कूप बनवाने लगा यह मामला घरेलू विवाद में उलझ गया कुछ दिन पहले लोगों के द्वारा विरोध किए जाने से कूप निर्माण पर रोक लगा दिया गया है इसके लिए जैसे संबंधित अधिकारीयों के निर्णय के अनुसार काम शुरू कराया जाएगा।

Translate »