शक्तिनगर सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 चुनाव के मद्देनजर एवं उर्जाचंल की शक्तिपीठ पर चैतनवरात्रि पर लगने वाले परम्परागत पाक्षिक मेले के मद्देनजर आचार संहिता व सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद़ ने शक्तिनगर थाने में पीस कमेटी की बैठक ली।बैठक में असामाजिक तत्वों व नशे के सामान बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक सोनभद़ सलमान ताज पाटिल सोमवार की शाम 5 बजे आगामी लोकसभा चुनाव एवं ज्वालामुखी मंदिर पर चैत नवरात्रि पर लगने वाले पाक्षिक मेले के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होने उपस्थित लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारें में पूछा।लोगों ने एनसीएल परियोजना के असुरक्षित ओ वी, सड़क सुरक्षा सहित मेले में स्वच्छता, पेयजल, आग से बचने के लिए अग्निशमन दस्ता, शौचालय आदि ब्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की।पीडब्लूडी मोड़ पर विगत दिनो जली सात दुकानों के पीड़ितों ने भी अपनी ब्यथा सुनाई।पुलिस अधिक्षक ने पीड़ित परिवार को यथा सम्भव सहयोग दिलवाने का आश्वासन देते हुए आदर्श आचार्य संहिति का सभी को पालन करने तथा मेले में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की।उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह व सीओ पिपरी ज्ञान प्रकाश रॉय उपस्थित रहे।थाना प़भारी आशीष सिंह ने बैठक का संचालन किया। बैठक में क्षेत्र के जनप़तिनिधि, एवं आम जनता उपस्थित रही।