जिला खनन अधिकारी ने बालू की साईड से पांच ट्रकों को किया सीज

बभनी(सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)

बभनी थानाध्यक्ष भी पी.ए.सी.बल के साथ रहे तैनात

बैना के ग्रामीणों ने कल रात्रि में ओभर लोडिंग को लेकर किया था बिरोध ।

जिला खनन अधिकारी अनंत कुमार सिंह ने 5 ट्रक सीज कर बड़ी कार्रवाई की।

बभनी इंसपेक्टर व खनन अधिकारी ने यूपी के सीमा पर गुदवाया गढ्ढा।

बभनी ।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबांध से सटे छत्तीसगढ़ की पागन नदी से बालू की साइड पिछले एक सप्ताह से चल रही थी।बालू की ट्रकें बैना से होकर ही जाना होता था जिस पर ग्रामीणों द्वारा इसकी बिरोध किया जाने लगा।कल रात्री में बैना के चौराहे पर कुछ ग्रामीणों ने ट्रक रोककर नारे बाजी भी की थी।जिसकी सूचना जिला खनन अधिकारी अनंत कुमार सिंह को भी जानकारी दी आज सोमवार की दोपहर दो बजे बालू की साइड से गुजर रही 5 ट्रक को गाड़ी की पेपर लेकर सीज कर बड़ी कार्रवाई की।तथा यूपी की बार्डर पर जेसीबी मशीन से गढ्ढा खाई करीब 10फीट गढ्ढा खोदवाकर पूरी तरह से रास्ता बंद कराया।इस छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष बभनी अशोक कुमार सिंह सहित पीएसी की एक कंपनी सहित ग्रामीणों में कामेश्वर प्रसाद,अजय कुमार,सुनिल कुमार, रमेशकुमार, अयोध्या प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »