ऑटो डेस्क। संजय दत्त ने न्यू लैंड रोवर रेंज रोवर वोग SUV खरीदी है। उन्होंने इस कार का इंटीरियर अपनी पंसद से हिसाब से डिजाइन करवाया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 2.33 करोड़ रुपए है। खास बात है कि इसका नंबर भी उनकी पसंद का है। बता दें कि SUV का नंबर 4545 है। वैसे, संजू बाबा की ये कार देखने में जितनी स्टाइलिश है, चलने में उतनी पावरफुल भी है। वहीं, इसका इंटीरियर तो बेहद खूबसूरत है।
पावरफुल इंजन वाली SUV
इस SUV में 4.4-लीटर SDV8, 8-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 335 Bhp पर 3,500 rpm और मैक्सिमम पीक टॉर्क 740 Nm पर 1,740 rpm है। ये SUV 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये 7.4 सेकंड में 0-100km/h की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 209 km/h है। इस SUV के मौजूदा मॉडल के फ्रंट में LED DRLs मैट्रिक्स हेडलैम्प दिए हैं। कार में 20-इंच 12 स्पॉक वाले अलॉय व्हील्ज दिए हैं।
अंदर से बेहद लग्जरी है SUV
कार में बड़े साइज की डुअल सनरूफ दी है। इसमें Meridian कंपनी का 825 वॉट वाला सराउंड साउंड सिस्टम दिया है, जो 17 स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें InControl ऐप्स दिया है। बैक पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए 8-इंच की LED स्क्रीन दी है। वाई-फाई हॉटस्पॉट के साथ आता है। कार का AC फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आता है। कार में जो रियर व्यू कैमरा दिया है, वो 360 डिग्री पार्किंग को दिखाता है। हालांकि, संजू ने कार का इंटीरियर अलग से डिजाइन करवाया है। ऐसे में उन्हें एडिशनल फीचर्स मिलेंगे।
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस
इसमें पेरीमैट्रिक और वॉल्यूमैट्रिक प्रोटेक्शन, पावर ऑपरेटेड चाइल्ड लॉक्स, रियर ISOFIX, 6 एयरबैक्स, सीट बेल्ट रिमायंडर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रोल स्टेब्लिटी कंट्रोल, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल, 24X7 रोड साइड असिस्टेंस जैसे 14 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link