शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) हिन्दू मुस्लिम का प्रतीक बाबा हजरत मुरादशाह का सालाना उर्स मेला सकुशल संपन्न हुआ। उर्स मेला में जहाँ मुसलमान एवं हिन्दू भाइयों ने हर साल की तरह लोगों ने मत्था टेका दुवाएं व मंन्नते मांगी।
शाम को मिलाद शरीफ के आयोजन में दूरदराज से आए मौलाना व हाफिज लोगों ने नात पढते रहे और मिलादुन्नवी खत्म होने के बाद रात्रि में शानदार कौव्वाली का मुकाबला कौवाल सुलतान शाबरी जौनपुर एवं रानी चाँदनी वाराणसी के बीच मुकाबला हुआ जिसका मेले में उपस्थित लोगों कव्वाली का आनंद उठाया।
कौव्वाली का मुकाबला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जयप्रकाश पांडेय ने फिता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उदबोधन किया एवं लोकसभा काग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी ने भी बाबा के दरबार में मत्था टेका। इस अवसर पर अहमद अली,मुसा अंसारी,सेराज हुसैन, बक्कू खान,हांजी नूरउदीन खान,लुकमान अली, राजू हुसैन, माला चौबे,अनुपम तिवारी,सुरेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

