हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक,सौंपा दायित्व

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद) 6अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हिंदू नववर्ष को लेकर शनिवार को सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडांड चपकी में जिला कार्यवाहक दीपनारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में हिंदू नववर्ष प्रतिपदा वर्ष को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा और नवरात्रि के प्रथम दिन 6अप्रैल को सुबह नौ बजे रिहंदनगर बीजपुर से पथसंचलन प्रारंभ होकर निकलेगा।यह पथ संचलन

image

चेतवा,जरहा,सेवकाडांड,बखरिहंवा होते हुए सुबह 10 बजे महुअरिया मोड पर पहंच जायेगा।इसी क्रम में भलपहरी,महुआदोहर,करमघट्टी,भंवर,बरवटोला अरझट,जिगनहंवा के कार्यकर्ता नौ बजे चलकर 10 बजे महुअरिया मोड पर पहचंचेगे।इसके बाद वहां से सभी लोग 10:15 बजे प्रस्थान कर 11 बजे बभनीमोड पर पहुंच जायेगें।जहां देवरी,किरबिल,नधिरा,आसनडीह,परसाटोला,चैनपुर, खोतोमहुआ आदि जगह के लोग शामिल होगें।बभनी मोड से सवा 11 बजे प्रस्थान कर 12 बजे बभनी बाजार पहुंचेगें।इसके बाद वहां से एक बजे सेवाकुंज आश्रम में पहुंचकर जलपान करेंगे।हिंदू नववर्ष के जुलूस में भगवान राम,भारत माता तथा राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमानजी की भब्य झांकियां भी सजायी जायेंगी।इन सभी कार्यों का दायित्व भी सौंप दिया गया है।बैठक में सूर्यकांत, सीताराम,कृष्णगोपाल, अमरदेव,शतीष कुमार,रामकुमार, यदुबीर,लालकेश सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Translate »