उद्घाटन मैच में बालाघाट ने रांची को 4-0 से हराया
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अखिल भारतीय स्वर्गीय सुब्बा सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2018-19 शनिवार को शुरू हुई। कंपनी के जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बालाघाट ने रांची को 4-0 से हराया। एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उदघाटन समारोह में जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा, एनसीएल के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्री एस॰ एस॰ हसन और एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य श्री परचम प्रसाद एवं श्री खुशहाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने कहा कि फुटबॉल भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1984 से एनसीएल हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। उन्होंने देश के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए सभी खिलाड़ियों का एनसीएल में स्वागत करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकमनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गत उपविजेता बालाघाट और रांची की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बालाघाट ने आसानी से 4-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (डीएफ़ए), सिंगरौली और सिटी क्लब, गोंडिया महाराष्ट्र के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और डीएफ़ए, सिंगरौली अपने एकमात्र गोल की बदौलत 1-0 से विजयी बना।
आगामी 3 अप्रैल तक चलने वाली 5 दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आई कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें बालाघाट, डीएफ़ए सिंगरौली, रांची, सिटी क्लब गोंडिया, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे नागपुर, सेंट्रल रेलवे झांसी, न्यू चर्चा क्लब छत्तीसगढ़ और अमरावती मुंबई की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जा रही है और फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 7 मैच खेले जाएंगे।
जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जयंत क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में जयंत क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि और आम दर्शक उपस्थित थे।