दिव्यांगों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर मेंं स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एनटीपीसी सिंगरौली, विंध्याचल में कार्यरत दिव्यांग जनों की वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता-2019 मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली देवाषीष सेन की उपस्थित मे आयोजित हुई । एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र में स्थित तीनों परियोजना से आए अपने दिव्यांग कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर श्री सेन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । दिव्यांग कर्मचारियों की रूचि को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का चयन किया गया । पहली प्रतियोगिता के रूप में 50मीटर रेस की प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें रिहन्द विद्युत गृह के श्री रजनीकांत उपाध्याय प्रथम , विंध्याचल के श्री ए.एस. रावत द्वितीय तथा सिंगरौली विद्युत गृह कीश्रीमती शुक्ला हलधर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । 100मीटर की रेस में श्री ए.के.बहेरा विंध्याचल विद्युत गृह को प्रथम ,सिंगरौली स्टेशन के श्री विनोद कुमार सिंह को द्वितीय स्थान तथा श्री के.एन.तिवारी ,रिहन्द को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । तिसरी प्रतियोगिता बाल थ्रो की प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें सिंगरौली के श्री चेतराम ने प्रथम स्थान एवं विंध्याचल के श्री कल्याण सिंह द्वितीय स्थान पर रहे तथा विंध्याचल की ही षान्ति सेलवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर विशेष रूप में फुटवाल की प्रतियोगिता खेली गयी जिसमें श्री जितेन्द्र सिंह प्रथम, तथा विंध्याचल के श्री भगत सिंह को द्वितीय एवं सिंगरौली विद्युत गृह के रसायन विभाग में कार्यरत श्री हेमन्त जोषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार दिव्यांग कर्मचारियों की प्रतियोगिता के 03 गोल्ड, 01सिल्वर, 03 कास्य कुल 07 मेडल सिंगरौली को प्राप्त हुए है तथा रिहन्द विद्युत 02गोल्ड 02सिल्वर एवं 01 कास्य और विंध्याचल को 01 गोल्ड, 03 सिंल्वर, 01 कास्य पदक प्राप्त हुआ । इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्ति में सभी प्रतिभागियों के खेल प्रदर्षन को उत्कृष्ट बताते हुए उनके प्रयासों को काबिले तारीफ बताया तथा सभी प्रतिभागियों को अपनी बधाईयां दी । कार्यक्रम का संयोजन गौतम सिंह भाटी प्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया । इस अवसर पर एम सी माझा, उपमहाप्रबध्ंक मानव संसाधन, पी के बर्नवाल, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन एवं रविंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसधन रिहंद विशेष रूप् से उपस्थित थे ।उक्त आशय की जानकारी आदेश कुमार पाण्डेय प्रबंधक मा0संसा0-जन संपर्क ने दी।

Translate »