एकमुश्त समाधान योजना बिजली विभाग ने लगाया कैम्प

*रविवार को भी लगेगा कैम्प*41 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभकोन/सोनभद्र-बिजली ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट देने के लिए उपभोक्ताओ को जनवरी से एक मुश्त सामाधान योजना चलाया था जिसमे बिजली बिल के बड़े बकायादारों को अधिभार व ब्याज माफी योजना चलाई थी जिसमे क्षेत्र के लगभग 11सौ लोगो ने छूट का लाभ उठाने के लिए विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे अभी तक लगभग 800 लोगो ने लाभ ले लिया वही कोन सब स्टेशन पर पहुचे उपखण्ड अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग 150 लोग बाकी है उनको विभाग के द्वारा सूचना दी जा चुकी है वावजूद अब तक उन लोगो द्वारा पैसा जमा करने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई जा रही है वही इस सब स्टेशन पर रविवार यानी 31 मार्च को भी कैम्प लगाया जाएगा जो उपभोक्ता अपनी बिजली बिल व एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराए है वह लाभ ले सकते और अगर ये लोग अब भी बिजली बिल जमा नही करेंगे तो उनके ऊपर आरसी विभाग द्वारा जारी किया जाएगा जिसके जिम्मेदार खुद होंगे वही शनिवार की कैम्प में 41 उपभोक्ताओं ने लगभग 4लाख रुपए जमा कर लाभ उठाया वही कैम्प में अवर अभियंता रामलाल,धर्मेंद्र शर्मा,अरुण कुमार सिंह,अयोध्या प्रसाद,अनिल,श्री नाथ, आदि लोग मौजूद रहे

Translate »