घटिया कार्य होनें से ग्रामीणों में आक्रोश

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)विकास खण्ड बभनी के डूभा मेन रोड से गौहान टोला वाली ऱोड पे शिवप्रसाद यादव के घर के पास बनी पुलिया के रिंगवाल का कार्य चल रहा है जिसमें पूरी तरह लोकल घटिया बोल्डर बालू का प्रयोग खुले आम होरहा है।जिससे ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है ग्रामीण राजू चौबे ने बताया कि जिस तरह के बोल्डर बालू व सीमेंट की मात्रा का प्रयोग होरहा है।

image

अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो0 ऐसा प्रतीत होरहा है कि ऐ रिंगवाल एक भी बरसात के पानी को सहन नही कर सकेगा ।वहीं बृजकिशोर चतुर्वेदी ने कहा कि एक तरफ जहां कार्य की गुणवक्ता प्रभावित होरही है वहीं दूसरी तरफ सरकार को राजस्व की भारी क्षती होरही है।वही पवन सिंह गोड़ नें कहा कि इस अवैध खनन से ठेकेदार तो मॉल काट रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ हमारे नदी नालों व बनों का अस्तित्व खतरे में है ।इस तरह होरहे अवैध खनन को पूरे बभनी ब्लाक के अंतर्गत देखा जासकता है।लेकिन वनविभाग आँखे मूंदे पड़ा रहता है।और खनन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी तो भूल कर भी कभी दर्शन नहीं देता ऐसा लगता है जैसे ऐ बभनी ब्लाक का एरिया सोनभद्र खनन से बाहर हो।ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग किया है कि उपरोक्त कार्य की जाँच करवा कर उचित कार्यवाई की जाए ताकि कार्य की गुणवक्ता भी ठीक हो और अवैध खनन पर अंकुश लगाया जासके।ग्रामीण जोगिन्दर गोड़, अशर्फी गुप्ता,राजबली गोड़, आदि।

Translate »