डब्ल्यूसीएल बनी कोल इंडिया अंतर कंपनी वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की विजेता

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की 29वीं अंतर कंपनी वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। एनसीएल के निगाही क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीआईएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री ए॰ के॰ झा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में एनसीएल एवं सिंगरौली जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सीआईएलओडब्ल्यूएस), एनसीएल के कृति महिला मंडल और एनसीएल जेसीसी, सीएमओएआई एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।प्रतियोगिता की सभी स्पर्धाओं में सम्मिलित रूप से सबसे अधिक 398 अंक अर्जित कर डब्ल्यूसीएल ने टीम चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) 287 अंको के साथ दूसरे और मेजबान एनसीएल 256 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वेट लिफ्टिंग में डब्ल्यूसीएल पहले, एनसीएल दूसरे और एससीसीएल तीसरे स्थान पर रहीं। बॉडी बिल्डिंग में एससीसीएल ने पहले पायदान पायदान पर कब्जा जमाया, जबकि डब्ल्यूसीएल एवं एनसीएल क्रमशः दूसरे एवं तीसरे पायदान पर रहे।पावर लिफ्टिंग की पुरुषों एवं महिलाओं दोनों स्पर्धाओं में बेहद कांटे की टक्कर हुई। पुरुष वर्ग में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) सिर्फ एक अंक के अंतर से अव्वल रही और उसे डब्ल्यूसीएल ने दूसरे एवं एससीसीएल ने तीसरे स्थान पर रहते हुए अंत तक बेहद कड़ी टक्कर दी। महिला वर्ग में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने पहला, एनसीएल एवं डब्ल्यूसीएल ने संयुक्त रूप से दूसरा और बेहद कम फासले के साथ एमसीएल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।सीआईएल मुख्यालय की सुश्री सुमिता लाहा कोल इंडिया की ‘स्ट्रॉंग वूमन’ बनी, जबकि एमसीएल के श्री सुबोध साहू ‘स्ट्रॉंग मैन’ बने। एसईसीएल के श्री शंकर प्रसाद कोल इंडिया के ‘बेस्ट लिफ्टर’ बने। एससीसीएल के श्री जे॰ मुगली ने ‘मिस्टर सीआईएल’ का खिताब जीता।तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग के महिला एवं पुरुष वर्ग और वेट लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग के पुरुष वर्ग की कुल 34 स्पर्धाओं में 27 महिला एवं 124 पुरुष खिलाड़ियों सहित कुल 151 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीआईएल मुख्यालय, एनसीएल सहित सीआईएल की 8 अनुषंगी कंपनियों और एससीसीएल समेत कुल 10 कोयला कंपनियों ने भाग लिया।

Translate »