पोडगोरिका (मोंटेनेग्रो). इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने यूरो कप क्वालिफायर में अपनी जीत का क्रम बरकरार रखा है। इंग्लैंड ने मोंटेनेग्रो को 5-1 से हराया। इंग्लैंड ने 35 साल बाद लगातार दो मैच में 5 या उससे ज्यादा गोल किए। टीम ने पिछला मैच चेक रिपब्लिक के खिलाफ 5-0 से जीता था।
-
इंग्लैंड की यह लगातार पांचवीं जीत है। टीम ने 2015 के बाद पहली बार लगातार 5 मैच जीते। इंग्लैंड ने गारेथ साउथगेट की कोचिंग में पहली बार लगातार 5 मैच में जीत दर्ज की।
-
इंग्लैंड की ओर से माइकल कीन ने 30वें, रोस बर्कले ने 38वें, 59वें, हैरी केन ने 71वें और रहीम स्टर्लिंग ने 80वें मिनट में गोल किए।
-
वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस ने आइसलैंड को 4-0 से हराया। यह फ्रांस की आइसलैंड पर 10वीं जीत है। डिफेंडिंग चैम्पियन पुर्तगाल और सर्बिया का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।