72 घंटो से 26 ग्राम पंचायतें अंधेरे में,ग्रामीणों में आक्रोश

विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार)स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 26 ग्राम पंचायतों में बीते लगातार 3 दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पूरे इलाके में बिजली उपकरण लगातार बंद होने व बिजली पर निर्भर घरों में पानी के संकट उत्पन्न हो जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है वहीं जे ई अनुज कुमार ने बताया कि दुध्दी तहसील अंतर्गत डूमरडीहा गांव के बोदरहवा टोला में रेलवे की दोहरीकरण होने के दौरान केबलभ्रष्ट हो जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है बिजली विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति कराने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

image

 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार की सुबह हल्की बारिश व तेज आंधी तूफान के बीच बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी उसके उपरांत लगातार आज तीसरे दिन बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों में अब धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता देखा जा रहा है ग्रामीण विकास कुमार जयसवाल राजेश कुमार गुप्ता पंकज कुमार गुप्ता चंद्रप्रकाश केसरी प्रवीण कुमार केसरी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज तीसरे दिन भी लगातार बिजली की आपूर्ति बाधित होने से घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है

image

घरों में पानी मोटर बिजली के अभाव में टंकी तक पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं साथ ही साथ बिजली से चार्ज होने वाले मोबाइल  की तरह कई उपकरण भी बंद है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है वहीं बिजली विभाग के जेई अनुज कुमार ने बताया कि बोदरहवा टोला के पास गांव में रेल दोहरीकरण के दौरान केविल 33 हजार भ्रष्ट हो जाने के कारण विद्युत की सप्लाई बाधित कर दी गई है तेज गति से बिजली विभाग के कर्मचारी काम  कर रहे हैं परंतु रेलवे प्रशासन के अडगेबाजी के कारण कुछ विलंब हो रहा है जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है

Translate »