कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कारमा/सोनभद्र(वरुण तिवारी) करमा थाना इलाके के केकराही में प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित कुएं में एक अधेड़ व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। कुएं में गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब उसको बचाने के लिए कुएं में रस्सी के सहारे गए तभी कुए से निकालने के दौरान रस्सी टूटने से ग्रामीण युवक का पैर फैक्चर हो गया ,जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, काफी देर के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस और करमा थाना पुलिस ने दमकल की मदद से दोनों को बाहर निकाला और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में भर्ती कराया और मृतक व्यक्ति को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पर घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार केकराही(शिवखरी) निवासी रामलाल पुत्र राम जी 52 वर्ष घर से बाइक से शाम को निकला था, घर के लोग समझे कि केकराही भागवत कथा में गया होगा, रात 11 बजे ग्रामीणों ने शोर मचाना सुरु किया कि एक व्यक्ति 60 फिट गहरे कुंए में कूद गया है,जिसे बचाने के लिए ग्रामीन रमेश पुत्र मंगरु 32 वर्ष रस्सी के सहारे कुंए में उतरा, रस्सी में बांध कर ऊपर से लोग खीचने लगे,

image

ऊपर आने के बाद अचानक रस्सी टूट गयी, जिससे मृतक रामलाल नीचे कुंए में रमेश के ऊपर गिर गया, जिससे रमेश का पैर फ्रेक्चर हो गया, एवम उसे भी गंभीर चोटें आई है,100 नम्बर पुलिस व कर्मा पुलिस ने भी प्रयास किया, परन्तु बाहर नही निकाला जा सका, फिर रात में दमकल विभाग के कर्मियों ने किसी प्रकार दोनों को बाहर निकाला, जिसमे राम लाल मौर्य को केकराही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया, एवम रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया, जहाँ रनेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है,संदिग्ध मृत्यु के के कारणों की जांच में कर्मा पुलिस जुट गई है।

Translate »