आठो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें जांच के बाद 45 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये

लखनऊ।लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण में 8 लोक सभा निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की आज जांच की गयी, जिसमें नगीना में दाखिल सभी 09 नामांकन पत्र सही पाये गये। अमरोहा में 15 में से 4 नामांकन पत्र, बुलन्दशहर में 13 में से 4 नामांकन पत्र, अलीगढ़ में 20 में से 6 नामांकन पत्र, हाथरस में 11 में से 3 नामांकन पत्र, मथुरा में 25 में से 12 नामांकन पत्र, आगरा (सुरक्षित) में 18 में से 7 नामांकन पत्र तथा फतेहपुर सीकरी में 25 में से 9 नामांकन पत्र आज जांच के बाद निरस्त कर दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें जांच के बाद 45 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। जांचोपरान्त कुल 91 नामांकन पत्र सही पाये गये। इस प्रकार अब नगीना में 9, अमरोहा में 11, बुलन्दशहर में 9, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 8, मथुरा में 13, आगरा (सुरक्षित) में 11 तथा फतेहपुर सीकरी में 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये।

Translate »