कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम महिला पहुंची एनसीएल सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रथम महिला एवं कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की अध्यक्षा डॉ॰ (श्रीमती) ठाकुर का कहना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनका आत्मनिर्भर बनना सबसे जरूरी है। डॉ॰ ठाकुर बुधवार को अपने एनसीएल दौरे के पहले दिन एनसीएल मुख्यालय में कंपनी के कृति महिला मंडल द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम में कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा और उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती विमला प्रसाद एवं श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ॰ ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण युवतियों द्वारा अपना सिलाई कोर्स पूरा कर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्राप्त करना जिंदगी में कुछ कर गुजरने के उनके जुनून और उनकी मेहनत एवं समर्पण को दर्शाता है। डॉ॰ ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से ऐसी जरूरतमंद ग्रामीण युवतियों के लिए संसाधन जुटाने का आह्वान किया, जोकि आगे पढ़ना या कोई हुनर सीखना चाहती हैं।एनसीएल का कृति महिला मंडल कंपनी मुख्यालय स्थित वर्कर्स क्लब में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण युवतियों के कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करती है। ऐसे ही एक सिलाई प्रशिक्षण कोर्स को पूरा करने वाली युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र बुधवार को दिए गए। साथ ही, कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षु युवतियों के उपयोग हेतु एक सिलाई मशीन भी दी गई।सिलाई-कढ़ाई की जानकार डॉ॰ निशा ठाकुर ने प्रशिक्षु युवतियों द्वारा किए गए सिलाई-कढ़ाई कार्यों का बारीकी से जायजा भी लिया। उन्होंने सभी युवतियों की उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट डिज़ाइन एवं बनावट की जमकर प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।बुधवार को ही डॉ॰ ठाकुर ने दुधीचुआ क्षेत्र के सैक्टर ‘बी’ एवं ‘सी’ आवासीय परिसर स्थित सूर्य किरण अतिथि गृह के विस्तार हेतु बनाए गए एक नए भवन का उदघाटन भी किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal