हेल्दी बेबी शो में शामिल हुए 41 बच्चे

रेणुकूट, दिनांक 27 मार्च – हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग, रेणुकूट द्वारा विकास खण्ड दुद्धी, म्योरपुर, बभनी एवं रेणुकूट में चलाये जा रहे महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम ‘‘पोषण’’ के अंतर्गत महिला शिल्प कला केन्द्र, रेणुकूट प्रांगण में ‘‘हेल्दी बेबी शो’’ का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य माताओं को बच्चों के साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं पोषण, टीकाकरण एवं बच्चों के रखरखाव के विय में जागरुक करना था। कार्यक्रम में शुन्य से एक, एक से तीन व तीन से पांच र्वा तक के 41 बच्चों ने अपनी माताओं के साथ तीन वर्गों में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत हिण्डाल्को ग्रामीण चिकित्सा सेवाओं के डॉ0 डी.पी. सक्सेना, डॉ0 आनंद पटेल, व डॉ0 शला सक्सेना ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व उनके साफ-सफाई, टीकाकरण आदि के आधार पर तीनों वर्गों से सबसे स्वस्थ बच्चों का चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों के लिए किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 शला सक्सेना ने बच्चों के रखरखाव, स्तनपान व सम्पूर्ण टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने माताओं को बाल स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ्य बच्चें ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण करते है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साफ-सफाई, समय से टीकाकरण, स्तनपान व खान-पान पर पूरा ध्यान देना जरूरी है तभी उसका सही मानसिक व शारीरिक विकास संभव है। अंत में डॉ0 डी.पी. सक्सेना, डॉ0 शला सक्सेना व डॉ0 आनंद पटेल ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामीण विकास अधिकारी राजश्री वर्मा, राजेश सिंह, ग्रामीण विकास कार्यकर्ता रेखा मिश्रा, अंजुला, साधना बर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Translate »