सिविल बार संघ चुनाव में कुल 9 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री,3 ने किया नामांकन

@भीमकुमार
दुद्धी ।सिविल बार संघ चुनाव के नामांकन एवं दाखिला के पहले दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 9 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई जिसमें 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है ।सोमवार को नामांकन पत्रों की खरीद करने वालों में अध्यक्ष पद हेतु रामलोचन तिवारी तथा कामेश्वर प्रसाद तथा सचिव पद हेतु राकेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु इन्द्रेश कुमार ,उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द कुमार और सुरेश कुमार ,सह सचिव प्रशासन पद हेतु शिवचन्द सिंह जबकि गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ हेतु अवधेश शुक्ला और महेंद्र जायसवाल ने नामांकन पत्र खरीदा जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु इन्द्रेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द और सुरेंद्र ने अपना- अपना नामांकन दाखिल कर दिया।चुनाव अधिकारी नन्दलाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिला के पहले दिन 9 नामांकन पत्र बिके जबकि 3 नामांकन दाखिल किए गए हैं ।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री और दाखिला का अंतिम दिन हैं ।जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी और मतदान 29 मार्च को होना प्रस्तावित है ।

Translate »