राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय के छात्रों ने मनाई शोकसभा*

image

ओबरा/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
जल्द से जल्द हत्यारों की हो धर-पकड़ । – अनिकेत श्रीवास्तव
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ,सोनभद्र छात्र संघ परिवार के तत्वावधान में पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ,अध्यापकों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों ने बी एस सी के छात्र आशुतोष मिश्रा की आत्मा की शांति हेतू महाविद्यालय प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया । शोक सभा के दौरान महाविद्यालय परिवार ने छात्र आशुतोष मिश्रा की आत्मा की शांति हेतू दो मिनट का मौन धारण किया । सभा के दौरान महाविद्यालय का सारा काम काज बंद रहा । इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु यादव और छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिद्वंदी रहे छात्र नेता अभिषेक सेठ ने संयुक्त रूप से छात्र भाई आशुतोष की दुखद मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में आए दिन जुर्म बढ़ता जा रहा है । यहा तक कि अब महाविद्यालय में पढ़ने वाला एक आम छात्र भी सोनभद्र कि सड़कों पर और तो अपने घर में भी सुरक्षित नहीँ है । जिले कि कानून व्यवस्था के लिये ये बेहद शर्मनाक घटना है । इसकी हम घोर निंदा करते हैं । इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार और वाडिज्य संकाय अध्यक्ष अनन्त दत्त पाठक ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक मासूम छात्र की इस तरह क्रूरता से हत्या कर दी गयी है और अब तक उसके हत्यारों नहीँ पकड़ा गया । और कहा की क्या हमारे जिले की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो गयी है की वो एक मासूम छात्र की जान बचाना तो दूर बल्कि उसके हत्यारों तक की धर-पकड़ में असमर्थता मेहसूस कर रही है । ऐसी घटना हमारे जिले के गौरव पर एक काला धब्बा है । इस दौरान ओबरा डिग्री कॉलेज छात्र संघ ने संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा की यदि जल्द से जल्द बी एस सी के आशुतोष मिश्रा के हत्यारों की धर-पकड़ नहीँ की गयी तो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उग्र आंदोलन और सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होंगे ।
आपको बतादे की बदमाशों के द्वारा घर में घुस कर बेहद कायराना तरीके से 25 वर्षीय आशुतोष मिश्रा पुत्र उमाकांत मिश्रा निवासी उरमौर रावर्टसगं की हत्या कर दी गई थी जिसकी तहरीर सदर कोतवाली में मृतक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई है।
शोक सभा के दौरान रवि प्रकाश पाण्डेय ,सतीश यादव ,शुभम पटेल ,शशांक गोस्वामी ,वैभव सिंह ,प्रकाश,अध्यापक प्रमोद केशरी ,रूची शुक्ला आदि मौजूद रहे ।

Translate »