सोनभद्र। करे योग रहे निरोग ,जन जन को जगाना है सबको योग सीखना है के ओजस्वी नारो के साथ आज सोनभद्र बात एसोसिएशन कक्षा रॉबर्ट्सगंज में नित्य योग के पश्चात रमेश राम पाठक अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र, रवि प्रकाश त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद मुख्यालय के 26 योग कक्षाओं के योग साधक व योग गुरु उपस्थित होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया।
इस दौरान योग साधको द्वारा होली के गीत भी गाये गए जिसके बाद सभी योग साधक झूमने लगे।
साथ ही बुजुर्ग योग शिक्षक पन्नलाल सोनी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।जो नित्य योगी है।
बताते चले कि पतंजलि योग समिति देश के गांव – गांव में योग से लोगो को जोड़ने का काम कर रही है। इस उद्देश्य से पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा मिले निर्देश पर देश के अति पिछडे व आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कड़ाके की ठंड से लेकर गर्मी और बरसात में भी योग कक्षाएं संचालित की जा रही है।
योग में योगिग जॉगिंग के साथ साथ साथ आठो प्राणायाम कराए जा रहे है वर्तमान समय मे राबर्टसगंज नगर में लगभग 26 योग कक्षाएं संचालित हो रही है वही जनपद में लगभग 200 कक्षाएं चल रही है।भोर में ही लोगो का योग कक्षाओं में आना यह योग के प्रति लोगो के रुझान को दिखता है।
योग से सर्दी जुकाम खशी,सुगर,ब्लड प्रेशर,समेत तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा रहा है।इस दौरान योग शिक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी,ओम प्रकाश यादव,सुरेंद्र तिवारी,सुनील चौबे,पन्नालाल सोनी,चंद्र बहादुर सिंह,हरि नारायण मिश्रा, रतन श्रीवास्राव,कमलेश पांडेय,सुरेश पाठक,बनवारी लाल तिवारी,अमरेश चंद्र त्रिपाठी,अजय पांडेय,दयानंद मौर्या,विजय जायसवाल,प्रमोद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



