पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

सोनभद्र। करे योग रहे निरोग ,जन जन को जगाना है सबको योग सीखना है के ओजस्वी नारो के साथ आज सोनभद्र बात एसोसिएशन कक्षा रॉबर्ट्सगंज में नित्य योग के पश्चात रमेश राम पाठक अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र, रवि प्रकाश त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद मुख्यालय के 26 योग कक्षाओं के योग साधक व योग गुरु उपस्थित होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया।

image

इस दौरान योग साधको द्वारा होली के गीत भी गाये गए जिसके बाद सभी योग साधक झूमने लगे।

image

साथ ही  बुजुर्ग योग शिक्षक पन्नलाल सोनी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।जो नित्य योगी है।
बताते चले कि पतंजलि योग समिति देश के गांव – गांव में योग से लोगो को जोड़ने का काम कर रही है।  इस उद्देश्य से पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा मिले निर्देश पर देश के अति पिछडे व आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र में पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा कड़ाके की ठंड से लेकर गर्मी और बरसात में भी योग कक्षाएं संचालित की जा रही है।

image

योग में योगिग जॉगिंग के साथ साथ साथ आठो प्राणायाम कराए जा रहे है वर्तमान समय मे राबर्टसगंज नगर में लगभग 26 योग कक्षाएं संचालित हो रही है वही जनपद में लगभग 200 कक्षाएं चल रही है।भोर में ही लोगो का योग कक्षाओं में आना यह योग के प्रति लोगो के रुझान को दिखता है।

image

योग से सर्दी जुकाम खशी,सुगर,ब्लड प्रेशर,समेत तमाम असाध्य बीमारियों का निदान किया जा रहा है।इस दौरान योग शिक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी,ओम प्रकाश यादव,सुरेंद्र तिवारी,सुनील चौबे,पन्नालाल सोनी,चंद्र बहादुर सिंह,हरि नारायण मिश्रा, रतन श्रीवास्राव,कमलेश पांडेय,सुरेश पाठक,बनवारी लाल तिवारी,अमरेश चंद्र त्रिपाठी,अजय पांडेय,दयानंद मौर्या,विजय जायसवाल,प्रमोद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Translate »