जेल अधीक्षक ने परीक्षा स्थल का किया निरिक्षण ।
गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) जिला कारागार में शिक्षा अभियान के तहत बन्दियों को शिक्षित करने के लिये सोनभद्र बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश व्दारा प्राथमिक से लेकर कक्षा ८ तक की पढाई की जा रही जिसमें शासन व्दारा जिला कारागार में ३अध्यापक भी नियुक्त है।
जो जिला जेल में निरुद्ध बन्दियों को साक्षार बनाने में अहम भुमिका निभा रहे है।जिसका वार्षिक परीक्षा कक्षा ५ और कक्षा ८ का सोमवार से शुरु हो गया है।जिसमें ३१बन्दियो ने परीक्षा में भाग लिया ।परीक्षा प्रधानाध्यपक गोविन्द मिश्रा व तीन सहायक अध्यापकों के देख रेख में संचालित होने के साथ मौके पर मिजाजीलाल जेल अधीक्षक ने परीक्षा स्थल का निरिक्षण किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
