सोनभद्र ।आज विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली नगर का भ्रमण करते हुए पुनः सीएमओ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस रैली पर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना था कि टीबी रोग के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के लिए यह रैली निकाली गई है । इसके माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है।
जिले में अलग अलग समय पर करईया गयी है जिसमे अभी तक 9000 नए टीबी के मरीजो को चिन्हित किया गया है । ऐसे लोग जिनको दो सप्ताह से अधिक समय से खासी आ रही है उन्हें जांच सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है करानी चाहिए और टीबी के मरीजो के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये दिया जाता है।
सोनभद्र में आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से पुनरीक्षण राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई जिसमे तख्ती पर लिखा टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लफाये जा रहे थे। जिसमें क्षय रोग के लक्षण और बचाव के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी।इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक समय से लगातार खासी का आना,खासी के साथ बलगम या बलगम के साथ खून आना,खून की कमी होना,बुखार विशेष रूप से शाम को बढ़ाने वाला ,प्रभावित अंग के अनुसार लक्षण है।वही इसके वचाव के वारे में भी बताया गया कि अगर किसी को इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत टीबी अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क कर निःशुल्क इलाज कराए।
इस रैली पर मुख्य चिकित्साधिकारी सीपी सिंह का कहना था कि
टीबी रोग के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के लिए यह रैली निकाली गई है । इसके माध्यम से लोगो को सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है। जिले में अलग अलग समय पर करईया गयी है जिसमे अभी तक 9000 नए टीबी के मरीजो को चिन्हित किया गया है । ऐसे लोग जिनको दो सप्ताह से अधिक समय से खासी आ रही है उन्हें जांच सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है करानी चाहिए और टीबी के मरीजो के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये दिया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



