रामजियावन गुप्ता
पशुपालक ने मुआवजे की माँग करते हुए जर्जर तार को ठीक कराने को लिखा पत्र
बीजपुर/सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर में सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गइ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायन यादव डोडहर गांव में डेयरी फार्म चलाते हैं उनके डेयरी फॉर्म के ऊपर से एन टी पी सी का 440 बोल्ट बिजली का तार दौड़ा है सोमवार की सुबह जर्जर तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गइ पशुपालक नरायन यादव ने सम्बंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है ग्राम प्रधान भागीरथी बैश्य ने बताया कि यह जो विजली का तार हैं बहुत पुराना हैं और पूरी तरह जर्जर हो चुका हैं मैंने कई बार एन टी पी सी प्रबंधन को पत्र के माध्यम से सूचना दिया और कई बार वी डी ए सी बैठक में बात को रखा की इस तार को बदल दिया जाय नही तो कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती हैं बावजूद इसके प्रबंधन आज तक इस पर कोई कार्य नही किया । इस बाबत एनटीपीसी टी ए सी विभाग के उपमहा प्रबधंक अवध नाथ से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कटियामारी से बिजली व्यवस्था खराब हो जाती हैं और सिस्टम पर पर ओवर लोड हो जाने से यह घटना हो गई हैं जांच कराकर इसे जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
