बैंक कर्मियों के ना आने से उपभोक्ताओं में नाराजगी

विंढमगंज/सोनभद्र(प्रभात कुमार) स्थानीय क्षेत्र में एकलौता इलाहाबाद बैंक में आज सुबह से लगभग 11:30 तक बैंक में सिर्फ एक कर्मचारी की उपस्थिति के कारण सैकड़ों खाताधारकों को पैसे के लेन-देन नहीं होने से मौजूद खाताधारकों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर आक्रोश जताया 11:30 पर बैंक मैनेजर पहुंचे तो लोगों को शांत कराया लेकिन आज भी लिंक 1:00 बजे तक फैल रहा जिसके कारण समाचार लिखे जाने तक कोई भी लेनदेन नहीं हो सका ।

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके के लगभग 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का खाता उक्त बैंक में है जैसा कि बताया गया होली के छुट्टी के कारण बुधवार से ही इलाहाबाद बैंक बंद है बीते शुक्रवार को भी बैंक में खुला लेकिन लिंक फेल होने के कारण कोई भी लेन-देन नहीं हो सका कर्मचारियों की  दोपहर 2:00 बजे के बाद ही बैंक को बंद कर दिया गया था वहीं लगातार चार दिन बंद होने के बाद आज खुले बैंकों में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी परंतु बैंकमैनेजर की उपस्थिति नहीं होने के कारण बैंक का कामकाज प्रभावित था बैंक में उपस्थित बैंक के कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि अभी तक सिर्फ मैं ही आ सका हूं बाकी लोग होली की छुट्टी मनाने के लिए घर गए थे नहीं आ सकने के कारण बैंकों से लेन देन का काम प्रभावित है अकेला में क्या क्या कर सकता हूं जिसके कारण बैंक में इतनी भीड़ लगी हुई है

image

अन्य बैंककर्मचारी देर से ही सही आरहे होंगे  आज भी बैंक में लिंक फेल है वहीं बैंक के खाताधारकों में सत्येंद्र चंद्रवंशी संदीप पटेल राजनाथ पाल बिगन पासवान ने बताया कि बीते कई माह से बैंक के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण आए दिन पैसे का लेनदेन नहीं हो पाता है कभी कोई कर्मचारी रहता है कभी कोई नहीं रहता लोग रहते भी हैं तो बैंक से लेन देन नहीं करना चाहते हैं  लींक फेल है कहकर टरका देते हैं बैंक से दस मीटर दुर बीसी केंद्र पर लोग जाकर पैसे का लेन देन करने को विवश हो जाते हैं वहीं विमला देवी और रूबी कुमारी ने बताया कि उसके घर में परिजन बीमार हैं आज बैंक खुलने के बाद पैसा लेने बैंक पर पहुंची तो यहां कर्मचारियों के अभाव के कारण अब तक बैठे हुए हैं पता नहीं कब तक हमारा पैसा हमें मिल पाएगा और अपने परिजनों का में इलाज करवा पाऊंगी वहीं बुलबुल कुमारी सविता देवी सुनीता देवी शांति देवी संजय कुमार रमेश कुमार दिनेश चंद महेश कुमार रवि कुमार महेंद्र कुमार ने भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक के कर्मचारियों की घोर लापरवाही व खातेदार  से आपसी प्रेम भाव समाप्त होता जा रहा है जिससे हम लोगों का भी इस बैंक से मोह भंग होता जा रहा है यही नहीं हम लोग बैंक में कतार बद्ध तरीके से खड़े रहते हैं और बैंक के कर्मचारी आपस में मटरगश्ती करने में मशगूल रहते हैं जिसका आज हम लोग विरोध कर रहे हैं वहीं लगभग 11:30 पर पहुंचे बैंक मैनेजर आलोक त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को पूरी तरह से सारे जगहों पर नेट फेल होने के कारण कार्य बाधित रहा व आज  कैश ले आने में ही हमें लेट हुई है अब जल्द ही सारे खातेदार को का पैसे का लेन देन प्रारंभ कर दिया जाएगा
लेकिन दोपहर 1:00 बजे तक लिंक फेल होने के कारण बैंक में लेनदेन शुरू नहीं हो सका था

Translate »