सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/जी के मदान) आज सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल ने किया पिपरी कोतवाली का निरीक्षण।पिपरी पहुचकर कप्तान ने शस्त्रागार व अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया।उन्होंने एक एक शास्त्रों की बारीकी से जाच की।अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद शास्त्रो का मिलान कराया।
उन्होंने बैरक की साफ सफाई ,मेस में साफ सफाई व चबूतरे की मरम्मत ,शास्त्रो का भौतिक सत्यापन करते हुये संतोष जताते हुये पिपरी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया के प्रत्येक आरक्षी को शास्त्रो का ज्ञान होना चाहिए ।साथ ही साथ सीसीटीएनएस का भी जायजा लेते हुए महिलाओ पर होने वाले अपराधो पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।कप्तान ने कार्यालय का निरिक्षण करते हुए कहा की अपराध राजिष्टर 4 व ग्राम अपराध राजिष्टर 8 सहित 72 राजिष्टर का अवलोकन किया।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पे तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित दिया।वहां मौजूद कांस्टेबलों से उन्होंने हथियारो के बारे विस्तृत जानकारी ली।
इस मौके पे क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय,रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।