शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस पर वीर सपूतों को नमन किया

सोनभद्र।23 मार्च शनिवार को शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख सत्यम पाण्डेय के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज नगर में स्थिति चाचा नेहरू पार्क में शहीद भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजली अर्पित देश के वीर सपूतों को नमन किया।इस दौरान
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख सत्यम पाण्डेय ने कहा आज 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन शहीद भगत सिंह और दो साथियों सुखदेव व राजगुरु को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गयी थी।

image

भगत सिंह अक़्सर एक बात कहते थे कि व्यक्ति को  कुचला  जा सकता है, उसके विचारों  को नहीं।
दरअसल भगत सिंह का छोटा सा जीवन और उस छोटे से जीवन में उनके विचार और उनकी शहादत  हमें बहुत कुछ सिखाती है और प्रेरणा भी देती है । हम सभी देशवासियों को एक साथ मिलकर गंभीरता से सोचना होगा

image

कि व्यक्तियों की गुलामी के साथ-साथ विचारों की गुलामी से कैसे बाहर निकलें आज के दिन भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सही मायनों में उनके  क्रांतिकारी विचारों  पर चलने की कोशिश करें, और जैसा  आज़ाद भारत  बनाने की उन्होंने  कल्पना  की थी, वैसा ही एक और श्रेष्ठ भारत बनाने का हम सभी प्रयास करें।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतुल तिवारी,कपिल जायसवाल ,शम्भू पासवान,संदीप शर्मा,सावन पटेल,अभय प्रताप सिंह,धीरू सिंह,राजा पाण्डेय,विकास चौबे, रिशु,कमलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Translate »