दुद्धी।(भीमकुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव के एक घर में शुक्रवार की देर रात आग लग जाने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित सुरेश पुत्र स्वर्गीय जोखू साव निवासी बैरखड़ ने आग लगने की सूचना विंढमगंज थाने सहित क्षेत्रीय लेखपाल दी ।सूचना पाकर विंढमगंज पुलिस के क्षेत्रीय दारोगा ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल का मुआयना कर अगली कार्यवाई में जुट गई हैं ।
बैरखड़ गांव के ग्राम प्रधान अमर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को करीब साढ़े सात बजे पीड़ित सुरेश ने मुझे सूचना दी कि घर में आग लग गया है ।आग लगने की जानकारी मिलते ही स्वयं ग्रामीणों संग मिलकर आग बुझाई गई ।लेकिन जब तक आग बुझती तब तक पीड़ित का घरेलू सामान सहित कपड़े और महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर खाक हो गया ।बताया जाता हैं कि शुक्रवार को देर शाम सुरेश का परिवार घर के बाहर बैठा था कि अचानक घर से धुंए निकलता देख लोगों ने शोर मचाया तो शोर – गुल सुनकर लोग इक्कठे हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया ।यहां तक कि आग बुझाने में खुद पीड़ित भी कुछ हद तक झुलस गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal