शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटकापुर बेलन नदी के पास अर्टिका गाडी नंबर up 64AF 5787 अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि गाडी राजगढ़ से शाहगंज की तरफ आ रही थी और जैसे ही रोड ब्रेकर के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाडी पेड से जा टकराई।
जिसमें दो लोग सवार थे और अशोक कुमार पुत्र राम्अवतार उम्र लगभग 32वर्ष को गंभीर चोट आई है ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
