ढोल मजीरे पर होली का हुआ संपन्न

डीजे के प्रतिबंध की वजह से पुरानी परंपरा हुआ कायम
कोन/सोनभद्र (नवीन चन्द्र) होली की सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष पुलिस अपनी निगाह हर चौराहे पर रखी गयी थी

image

वही थाना निरीक्षक ने थाना क्षेत्र के चार भाग में बाट कर अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी भी सब इंस्पेक्टर व मोबाइल टीम को दे रखी थी वही पीस कमेटी व डीजे संचालको की सख्त हिदायत भी लीगो को रास आयी क्योकि आज से पाँच वर्ष पूर्व लोग ढोल मंजीरों से फाक गाकर होली मनाते थे लेकिन कुछ वर्ष से नवयुवक इस को आधुनिक युग मे परिवर्तित कर दिया था जहाँ शोरगुल व शराब पीकर एक दूसरे के कपड़े फाड़ना ही रह गया था जो इस वर्ष शासन के सख्त निर्देश से लोगो की पुरानी परंपरा से फाक गाते व होली मनाते देखा गया जिससे लोगो मे खास उत्साह रहा वही इस वर्ष लोगो ने कपड़ा फाड़ होली से भी परहेज किया

Translate »