Maruti Suzuki Launched New Car: मारुति की इस 7 सीटर कार का नया वेरिएंट लॉन्च…. अब सेफ्टी के लिए मिलेंगे 5 नए फीचर्स, स्पीड ज्यादा होने पर मिलेगा अलर्ट; 20km का देती है माइलेज

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी 5 और 7 सीटर में आने वाली मल्टी पर्पज कार ईको (Eeco) का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसमें नए सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जो सुरक्षा के सभी नोर्म्स को पूरा करते हैं। जैसे, इसमें रिवर्स पार्किंग असिस्ट, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स के चलते कार की नई कीमत में 23 हजार रुपए तक का इजाफा किया गया है।

कंपनी ने दी ये जानकारी

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस कार के बारे में बताया कि न्यू ईको रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आएगी। इसके साथ, इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, ABS, एयरबैग जैसे फीचर्स वेरिएंट के हिसाब से एड किए गए हैं। बता दें कि अभी ईको की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 3.37 लाख से 6.33 लाख रुपए तक है।

5 और 7 सीटर वेरिएंट वाली कार

मारुति की ये कार 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है। दोनों कारों की लंबाई-चौड़ाई एक जैसी है। साथ ही, बूट स्पेस भी बराबर दिया है। 7 सीटर वेरिएंट में थर्ड रो सीट नहीं दी है। दोनों वेरिएंट 6 कलर में आते हैं, इसमें रेड, सिल्वर, ग्रे, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू हैं। ये सभी मेटेलिक कलर्स हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 16 km/l और CNG का माइलेज 20km/kg है।

5 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत : 3.37 लाख रुपए
5 सीटर CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत : 4.10 लाख रुपए
7 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत : 3.57 लाख रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti Suzuki Eeco 2019 launched – Watch Eeco Exterior, Interior, Performance, safety, Price and other features: Dainik Bhaskar Latest Auto and Gadget news in Hindi

[ad_2]
Source link

Translate »