ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी अर्टिगा का नया मॉडल Ertiga GT इंडोनेशिया में 23 मार्च को लॉन्च करेगी। इस मॉडल को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। मैनुअल की कीमत IDR 187,000,000 (करीब 9.12 लाख रुपए) और ऑटोमैटिक की कीमत IDR 195,000,000 (करीब 9.51 लाख रुपए) है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को बीते साल इंडोनेशिया मोटर शो में शोकेस किया था। ये इंडिया में 7 सीटर कैटेगरी में टॉप सेलिंग कार भी है।
लॉन्चिंग से पहले फोटो और डिटेल लीक
> सुजुकी अर्टिगा GT को प्राइम कूल ब्लैक, रेडिएंट रेड, मेगमा ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिल्की सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगी।
> कार में न्यू मैट ब्लैक फिनिशिंग ग्रिल दी है, जो क्रोम लिप, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, फॉग लैम्प के साथ आएगी।
> इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL दी हैं। डुअल टोन मशीन कट अलॉय व्हील्ज, क्रोम डोर हैंडल दिए हैं।
> कार के अंदर ब्लैक लेजर कवर सीट्स दी हैं। प्रीमियम लुक के लिए डैशबोर्ड और डोर में फॉल्स पॉलिश्ड वुड एक्सेंट दिए हैं।
> कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉइड और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है।
सुजुकी अर्टिगा GT का इंजन
कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 104.7 PS पर 6,000 rpm पावर और 138 Nm पर 4,400 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैनुअल मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसका इंजन इंडिया में आ रहे मॉडल के बराबर है।
ज्यादा स्पेस वाली है न्यू अर्टिगा
इंडिया में मारुति ने जो नई अर्टिगा लॉन्च की है, उसमें पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस दिया है। पहले जहां इसमें 135 लीटर का बूट स्पेस था, जो अब 153 लीटर कर दिया गया है। यानी 18 लीटर का स्पेस ज्यादा मिलेगा। कार की सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद इसमें सिंगल बेड के जितना स्पेस हो जाता है। कार को मजबूती देने के लिए अलॉय व्हील का यूज किया गया है। ये मारुति की सबसे लग्जरी 7 सीटर कार भी है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.44 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए है।
दमदार माइलेज
मारुति अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।
सेफ्टी फीचर्स से लैस
अर्टिगा में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम दिया है। पहली बार इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link