मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर भाजपाइयों ने शोक सभा का किया आयोजन

कोन/सोनभद्र -भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोवा के मुख्यमंत्री भारत सरकार में रहे पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कल आकास्मिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी ने शोक सभा का आयोजन मण्डल महामंत्री संजय चतुर्वेदी के घर पर सम्पन्न हुआ। शोक सभा में सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट कर मौन दिवगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की शोकसभा में विधान सभा प्रभारी शुशील चतुर्वेदी ने मनोहर पर्रिकर जी एक सादगी के प्रतिक थे भारतीय राजनिति में सादगी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा व राष्ट्रवाद का अलख जलाते हुए पूर्तगालियों के चंगूल में रहने वाले सागर तट राष्ट्रवाद व एंव हिन्दुत्व के विचारधारा पर काम करने वाली भाजपा का झण्डा स्थापित कर गोवा में लोकप्रिय सरकार बनाने का काम करने वाले भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कन मनोहर पार्किर जी की दिगवंत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता हुँ।शोकसभा भाजपा कोन मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा ने कहा की मनोहर पर्रिकर एक सरल सौम्य स्वभाव के नेता थें ऐसे नेता को खोने से पूरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शोकाकुल है मनोहर पार्किर मोदी सरकार में रक्षामंत्री के रूप में काम कर चुके थें रक्षामंत्री के कार्यकाल के दौरान ही पार्टी के कहने पर उन्होने इस्तीफा दिया और 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री बने उससे पहले 2000 से 2002 तक फिर 2002 से 2005 और 2012 से 2014 में गोवा के मुख्यमंत्री रहें 2014 से 2017 तक भारत सरकार में रक्षामंत्री का कार्यभार सम्भाला उसी दौरान पार्टी ने उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से उन्हे राज्यसभा सदस्य बनाया मनोहर पर्रिकर का जन्म गोवा की राजधानी पणजी से करीब 13 कि0मी0 दूर मापूसा में 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था मनोहर पर्रिकर भारतीय राज्य के सबसे शिक्षित विधायक बनने वाले पहले आई0आई0टी0 स्नातक के रूप में गौरव हासिल किया था ऐसे महान नेता का खोना हम लोगो को एक अपूर्ण क्षति है जिसकी भारपाई नही की जा सकती।शोकसभा में जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,महगू,रामाश्रय,श्रीनाथ,शिवपूजन,विष्णु,कृष्ना,जगरनाथ,डब्लू इत्यादि उपस्थित रहें।

Translate »