होली के समय ऐसे करें स्किन की देखभाल

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. मार्च का खुश्क महीना और केमिकल वाला रंग बालों और स्किन को सीधा नुकसान पहुंचाता है। लेकिन इनसे बचना मुश्किल नहीं है। ब्यूटीशियन और स्किन एक्सपर्ट शकुन खर्ब और लवलीन छतवाल बता रही हैं रंगों से होने वाले नुकसान से बचने के लिए होली के पहले और बाद में किन बातों का ध्यान रखें….

    • होली खेलने से पहले आप स्किन पर कोई अच्छा सा वाटरप्रूफ सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसके बाद कोई हैवी मॉइश्चराइजर या नारियल का तेल लगाएं।
    • होली से एक दिन पहले बाल जरूर धोएं और होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाकर ऊंचा जूड़ा बनाएं। यह स्टाइलिश भी लगेगा और आपके बाल पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेंगे।
    • तेल न होने की स्थिति मेंचेहरे और हाथों पर वैसलीन या ग्लिसरीन लगा जा सकती हैं।
    • कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो निकाल दें।
    • बालों को रुखेपन से बचाने के लिए ऑयलिंग करें।
    • पूरे आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
    • जितना हो सके, कपड़े से झाड़कर रंग निकाल दें। रंग हमेशा सामान्य पानी से छुड़ाएं, गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
    • रंग उतारने के लिए बेसन, जौ का आटा, नींबू की बूंदें, ग्लिसरीन, दूध, चीनी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे स्किन पर अप्लाई करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
    • पहले घर का बना उबटन (बेसन, दूध, हल्दी आदि का मिश्रण) पूरी बॉडी पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से नहाएं।अब शरीर को इस पेस्ट से धीरे-धीरे से स्क्रब करें। कोई भी साबुन न लगाएं।
    • नारियल तेल या माॅइश्चराइजर से बॉडी को मॉइश्चराज करें।
    • बालों को शैम्पू करें और कोई भी प्रोटीन हेयर पैक जरूर लगाएं। इससे डैमेज कंट्रोल होगा।
    • नींबू के फांक में चीनी रखकर स्किन पर धीरे-धीरे रगड़ सकते हैं। ये नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है।
    • अगर स्किन पर जलन या रैशेज हो गए हैं तो एलोवेरा का जेल लगा सकते हैं।
    • सबसे पहले वाटरप्रूफ सनस्क्रीन फिर हैवी ड्यूटी मॉइश्चराइजर लगाएं। इस पर कॉम्पैक्ट या वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं। इससे आपके मेकअप का बेस तैयार होगा।
    • आंखों को हाईलाइट करने के लिए जेल बेस्ड काजल और वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं। आंखें न्यूट्रल रखना चाहते हैं तो डार्क लिपस्टिक या फ्यूशा या कोई भी बोल्ड कलर एप्लाई करें।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      take care of skin during holi

      [ad_2]
      Source link

Translate »