
सिगरौली।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के श्री सुबोध कुमार ने विंध्य एवं महाकौशल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कंपनी का नाम रोशन किया है। श्री कुमार ने गत 17 मार्च को सतना में आयोजित की गई प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 80 किलो वर्ग की बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की।
प्रतियोगिता का आयोजन बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय संस्था इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (आईबीबीएफ़) के बैनर तले सतना बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री सुबोध कुमार एनसीएल के अमलोरी कोयला क्षेत्र में बतौर सहायक प्रबंधक (उत्खनन) कार्यरत हैं।
वह एनसीएल की अंतर क्षेत्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2017-18 में मिस्टर एनसीएल बने थे। श्री कुमार ने कोल इंडिया अंतर कंपनी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2017-18 में एनसीएल का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। साथ ही, उन्होंने यूनाइटेड इंटर कॉन्टिनेन्टल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन (यूआईबीएफ़एफ़) द्वारा गत जनवरी में सागर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal