
*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की सायं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चचंद्र सरोज के नेतृत्व में लोकसभा 2019, होली एवं नवरात्र पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान जहाँ प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज ने उपस्थित जनसमुदाय को लोकसभा चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की वही दूसरी तरफ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी। होली पर्व के मद्देनजर उन्होंने कहा कि यदि त्यौहार पर कोई भी नशे में किसी भी प्रकार की अभद्रता किसी के साथ करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे कितनी भी पहुँच वाला क्यों न हो। उन्होंने लोगों से निर्धारित समय पर ही होलिका दहन करने का आग्रह किया। उपस्थित सम्भ्रांत व्यक्तियो से उन्होंने इस पर्व के बावत होने वाली समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने बताया कि थानाक्षेत्र के विभन्न ग्राम सभाओं में आंकड़े के अनुसार कुल63 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। नवरात्र पर्व के दौरान भी लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित सभी सम्प्रदाय के लोगो से पर्व को मिलजुल कर मनाने हेतु आग्रह भी किया।कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाने का आनंद ही अलग होता है।
बैठक में मुख्यरूप से रामाज्ञा सिंह, बद्री प्रसाद, ग्राम प्रधान डोड़हर भागीरथी , ग्राम प्रधान सिरसोती ब्रह्मानंद वर्मा, ग्राम प्रधान सिन्दूर श्याम लाल, मजीद अहमद, अनिल कुमार त्रिपाठी,ईश्वरी प्रसाद, विकास मंगला,सीता देवी,यशवंत सिंह,आदि के साथ साथ क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानगण तथा सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal