नीरज के सिर मे फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए होगा ऑपरेशन
बिजली विभाग ने पांच लाख का नीरज के परिजनों को दिया
कटे हुए हाथ पैर और दूसरे हाथ में हो रहा सुधार
100दिनों से बनारस के बी एच यू में भर्ती है नीरज
विण्ढमगंज सोनभद्र
हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने से अपना एक हाथ और एक पैर गवां चुके उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाड का छात्र नीरज के हाथ पैर के जख्म सूखने लगे हैं लेकिन नीरज का सिर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है जिसके कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा है वहीं बिजली विभाग ने 3 महीने बाद नीरज के परिजनों को 500000 की आर्थिक मदद की है ।
पिछले 3 महीनों से नीरज के केस पर लगातार फॉलो अप कर रहा था जिसका नतीजा हुआ कि 3 महीने बाद नीरज के पिता विजय को पिपरी विद्युत विभाग कार्यालय में बुलाकर 500000 का चेक दिया
वहीं 100 दिनों से बनारस के BHU में भारती नीरज की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन सिर पर बने जख्म के कारण सिर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है सोमवार को डॉक्टर ने सिरका फिर से ऑपरेशन करने के लिए कहा है नीरज के पिता विजय ने बताया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा है जिसमें 70000 खर्च आने की उम्मीद है उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से 500000 का चेक मिला है लेकिन यह मदद हमें 3 महीने बीत जाने के बाद मिला है उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अध्यापक गण और लोगों ने मदद नहीं की होती तो आज मेरा नीरज जिंदा नहीं बच पाता हम गरीब लोगों के पास इतना पैसा ही कहा था कि उसका इलाज करा सके नीरज के इलाज में अब तक पांच लाख से ज्यादा खर्च हो चुका है अभी ऑपरेशन में भी ₹100000 लगेगा लोगों को के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने नीरज के खबर को प्राथमिकता से छापा जिसके कारण बिजली विभाग मदद करने के लिए मजबूर हुआ
इनसेट
होली पर घर आना चाहता है नीरज
विण्ढमगंज सोनभद्र 100 दिनों से बनारस के बी एच यू में भर्ती नीरज अब घर आने की जिद कर रहा है वह होली पर घर आने के लिए अपने माता पिता से लड़ रहा है नीरज की माता इंद्रावती देवी ने टेलीफोन पर बताया कि वह अब यहां रहना नहीं चाह रहा है वह बार-बार घर आने की जिद करके रोने लग रहा है भगवान की दया से नीरज के सिर का ऑपरेशन सही हो बस यही कामना कर रहे हैं।